मुगलसराय, यूपी मे एकबार फिर समाजवादी छात्र सभा ने भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को करारी शिकस्त दी है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय के गृह जिले के मुगलसराय पीजी कॉलेज में समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन समाजवादी छात्र सभा ने एबीवीपी को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की है।
लाल बहादुर शास्त्री स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद पर सुदर्शन यादव, उपाध्यक्ष पद पर चक्रधारी प्रजापति, महामंत्री पद पर प्रदीप कुमार, पुस्तकालय मंत्री पद पर करन सिंह चौहान, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अमन कुमार एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर धीरज कुमार निर्वाचित हुए। विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।छात्र संघ चुनाव मे कुल 3195 मतों में 1753 मत पडें।
समाजवादी छात्र सभा ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है जबकि महामंत्री पद निर्दलीय के खाते में गया है।अध्यक्ष पद पर हुये चुनाव मे, समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी सुदर्शन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आशीष तिवारी को 688 मतों के भारी अंतर से हराया। अध्यक्ष पद पर सुदर्शन यादव को 1038 , आशीष तिवारी को 350 मतों से और अमित श्रीवास्तव को 346 मत प्राप्त हुए।
समाजवादी छात्र सभा समर्थित प्रत्याशी चक्रधारी प्रजापति ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। चक्रधारी प्रजापति ने 1130 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रिंस कुमार को जबर्दस्त शिकस्त दी।प्रिंस कुमार को मात्र 376 मत सथा एक अन्य उपाध्यक्ष प्रत्याशी वासिम अख्तर को मात्र 223 मत मिले।
महामंत्री पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की।निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने 861 मत प्राप्त कर विजय हासिल की वहीँ उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णा सिंह को मात्र 731 मत प्राप्त हुए।पुस्तकालय मंत्री का पद भी निर्दलीय के के खाते में गया।पुस्तकालय मंत्री पद पर करण सिंह चौहान जीते।पुस्तकालय मंत्री पद पर करन सिंह चौहान 955 मत पाकर विजयी रहे तो दूसरे नबंर पर रहे मुकेश कुमार यादव को 467 मत मिले।कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर अमन कुमार और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद पर धीरज कुमार चुने गये।