लखनऊ, समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रहे रामशरण दास की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में समाजवादियों ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रामशरण दास आजीवन समाजवादी मूल्यों को मजबूत करते रहे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का उदाहरण पेश किया।
रामशरण दास की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, सतीश दीक्षित, लखनऊ महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।