लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सत्तानशीं ‘समाजवादी’ कुनबे में फिर छिड़े दंगल और वर्चस्व की लड़ाई के चरम पर पहुंचने के बाद अब बैठकों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने घोषित प्रत्याशियों की कल बैठक बुलायी है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बगावती तेवर अपनाते हुए 235 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की समानान्तर सूची जारी किये जाने से पैदा सूरत-ए-हाल के बीच समाजवादी पार्टी :सपा: के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज फिर पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।
शिवपाल खेमे के सूत्रों के मुताबिक कल रात आपसी मुलाकात के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आज एक बार फिर सपा मुखिया से मिलने पहुंचे। करीब पौन घंटे तक चली इस मुलाकात के बारे में कोई भी आधिकारिक ब्योरा नहीं मिला है।
बहरहाल, परिवार के अखाड़े में जारी ‘दंगल’ के बीच सपा मुखिया मुलायम ने अपने द्वारा गत बुधवार को जारी सूची में घोषित पार्टी प्रत्याशियों की कल पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर बैठक बुलायी है। पार्टी में जारी उठापटक के मद्देनजर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि मुलायम इस बैठक में प्रत्याशियों के रख को भांपने की कोशिश करेंगे।
इस बीच, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने पार्टी में जारी उठापटक पर निहायत अफसोस जाहिर करते हुए रामपुर में कहा कि रिश्तों के बिगाड़ ने प्रदेश का मुकद्दर बिगाड़ दिया। आज जो हो रहा है, उसे इतिहास में एक बदनुमा अध्याय के तौर पर लिखा जाएगा।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सपा में झगड़ा होने पर भाजपा में जश्न मनाया जा रहा है। किसी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि तालाब की एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा करती है। विचार और व्यक्ति की गंदगी ने मिलकर यूपी को बरबादी की कगार पर खड़ा कर दिया है।