समाजवादी छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी को दिया, उन्ही की भाषा मे जवाब…
October 15, 2017
इलाहाबाद, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ के चुनावों मे जीते पदाधिकारियों ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्ही की भाषा मे जवाब देने का काम किया है. लेकिन समाजवादी छात्र सभा ने स्वीकार किया कि ये हमारा रास्ता नही है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के आज शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर, समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने छात्र संघ भवन का गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण किया. यह उनकी ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री निवास मे प्रवेश से पूर्व गंगाजल से शुद्धीकरण कराये जाने का जवाब था.
समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने छात्र संघ भवन का गंगाजल से शुद्धीकरण करने के बाद कहा कि ये हमारा रास्ता नही है. लेकिन हम इसके द्वारा यह बताना चाहतें हैं कि अगर आप घृणा की राजनीति करते हो तो हम उससे अच्छा कर सकतें हैं. लेकिन हम घृणा के रास्ते पर नही चलना चाहते क्योंकि यह हमारी विचारधारा मे नही है.
समाजवादी छात्र सभा ने कहा कि समाजवादियों की नजर मे हर इंसान बराबर है. भेदभाव का प्रश्न ही नही उठता, फिर गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण कर सीएम योगी अपने को क्यों श्रेष्ठ दिखाना चाहते हैं. समाजवादी छात्रों ने कहा जातीय और धार्मिक भेदभाव भाजपा और आरएसएस की नस-नस मे है. जिसका जवाब समाजवादी छात्र सभा देगी.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा का एक तरह से कब्जा हो गया है. छात्र संघ के पांच प्रमुख पदों मे से चार पर समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,उपमंत्री और सांस्कृतिक मंत्री के पद पर कब्ज़ा जमा लिया है.
समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवारों मे अध्यक्ष- अवनीश यादव, उपाध्यक्ष- चंद्रशेखर चौधरी, उपमंत्री- भरत सिंह, सांस्कृतिक मंत्री-अवधेश पटेल ने जीत दर्ज की है तो महामंत्री के पद पर निर्भय कुमार द्विवेदी एबीवीपी के प्रत्याशी को जीत मिली है। जीते प्रत्याशियों को आज शपथ दिलाई गई।