Breaking News

समाजवादी पार्टी उपचुनाव को लेकर किया बड़ा एलान

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीटों के लिए आगामी उपचुनाव राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ मिलकर लड़ेगी।

सपा ने बुधवार को ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव एक साथ लड़ेंगे। सपा उम्मीदवार मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर और रालोद उम्मीदवार खतौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।”

इस साल की शुरुआत में हुए सपा और रालोद गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ा था। मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त पड़ी है। जबकि मुजफ्फरनगर जिले के कावल कस्बे में हुए दंगा मामले में आजम खान को भडकाऊ भाषण के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी, वहीं मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी।