समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूरी की, अखिलेश यादव की घोषणा
September 9, 2017
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले दिनों आक्सीजन की कमी से असमय काल के गाल में समाये कुशीनगर के सात मासूमों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने आज दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दी।
सपा के पूर्व मंत्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी ने आज बताया कि जिले के सात मासूमों के परिजनो अजय शुक्ला, धर्मेद्र गुप्ता, दाउद, विजय लाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, विपिन सिंह और सुनील कनौजिया को समाजवादी पार्टी की ओर से दो-दो लाख रुपये का चेक दिये गये।
इस अवसर पर ब्रहमाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सपा मृत बच्चों के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत चिकित्सीय व्यवस्था के कारण पूर्वांचल के सैंकड़ों परिवारों से बच्चों की किलकारियां मातम में बदल गयीं। 2019 में जनता इसका हिसाब लेगी।
गौरतलब है कि 10-11 अगस्त को गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में कई मासूम बच्चों की आक्सीजन की कमी के चलते मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतक बच्चों के परिजनों से मेडिकल कालेज में ढांढस बधाने आये पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजनो को दो.दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी।
इस मौके पर पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, विधान परिषद सदस्य रामअवध यादव, पूर्व विधायक बीके मिश्र, जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, प्रभाकर जायसवाल, युवा नेता श्रीनिवास यादव, आलोक सिंह यादव आदि मौजूद थे।