समाजवादी पार्टी के, लखनऊ मे होने वाले, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर लगी रोक
August 29, 2017
लखनऊ, 23 सितंबर को लखनऊ मे होने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर रोक लग गई है. सपा ने 23 सितंबर को अपना प्रदेश स्तरीय सम्मेलन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क मे करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से उनुमति मांगी थी. जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट का हवाला देते हुए देने से साफ मना कर दिया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अनुसार, हाईकोर्ट ने पार्कों में आयोजित होने वाले किसी भी राजनैतिक और व्यक्तिगत आयोजन करने पर सख्त ऐतराज जताते हुए बीते 24 मई को रोक लगा दिया था. ये हिदायत भी दी है कि अगर आदेश की अवमानना होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कृत्य की तरह कार्यवाई की जाएगी.
समाजवादी पार्टी की सरकार में कई सम्मेलन पूर्व सीएम अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क मे करते रहे हैं. अब हाईकोर्ट की सख्ती के चलते एलडीए के पार्क को राजनैतिक आयोजनों के लिए देने से साफ तौर पर मना करने से सपा के 23 सितंबर को जनेश्वर मिश्र पार्क में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में सुमार रहे जनेश्वर मिश्र पार्क को करीब 376 एकड़ जमीन में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. जिसमें स्थित बहुउद्देशीय हाल में शादी समारोह के साथ ही साथ अन्य आयोजन अभी तक होते रहते थे.