लखनऊ, समाजवादी पार्टी के लिये आजम खान संकटमोचक बन कर उभरे हैं। आजम खान के प्रयास से ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में बैठक के बाद मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आवास पर आजम खान की मौजूदगी में बैठक हुई। बाद मे, इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव भी पहुंचे।
बैठक के दौरान, आजम खान ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह को गले मिलवाया। अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के पैर छुये। भावुक पिता मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश से कहा कि मैं कभी तुम्हारे खिलाफ नहीं था। उन्होने कहा कि अगर मै तुम्हारे खिलाफ होता तो, तुम्हे सीएम क्यो बनाता। बैठक में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को 206 विधायकों के समर्थन का पत्र भी दिया। बैठक में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के सामने अपनी मांगे भी रखी। पिता मुलायम सिंह और पुत्र अखिलेश यादव के बीच आजम खान ने मीडिएटर की भूमिका निभाई। पहले आजम खान सुबह मुलायम सिंह से दो बार मिले और फिर अखिलेश से मिलने उनके सरकारी निवास पहुंचे । इसके बाद वह अखिलेश को लेकर मुलायम सिंह के पास पहुंचे हैं।
मीटिंग खत्म होने के बाद शिवपाल ने पहले ट्वीट और फिर प्रेसवार्ता कर बताया कि नेताजी के आदेश अनुसार अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्कासन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।बैठक से निकलने के बाद शिवपाल ने कहा कि नेता जी (मुलायम) के आदेश पर अखिलेश व रामगोपाल का निष्कासन रद किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी पुराने बातें खत्म हो गई हैं। अखिलेश व मुलायम द्वारा प्रत्याशियों की घोषित दोनों सूची रद होने के साथ शिवपाल ने कहा कि अब नए सिरे से मुलायम के साथ सभी बैठकर प्रत्याशियों के नाम तय करेंगे। शिवपाल ने कहा सब साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे और पुनः उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।