लखनऊ. यूपी में तीसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन, लखनऊ मे, समाजवादी पार्टी के स्टार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो गई थी। तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 सीटों के लिए नामांकन किया गया। 3rd फेज के लिए मतदान 19 फरवरी को होने हैं।
समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव युग की शुरुआत और पार्टी में मुलायम की भूमिका बदलने का साफ असर आज चुनाव के लिये उतारे गये प्रत्याशियों मे दिखायी दिया। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रत्याशी नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन करने वालों मे, प्रमुख रूप से, अखिलेश के करीबी अनुराग भदौरिया ने लखनऊ पूर्वी, सीएम के चचेरे भाई अनुराग यादव ने सरोजनीनगर और अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तरी से नामांकन किया। अपर्णा यादव ने कल ही लखनऊ कैंट सीट से पर्चा भरा था।