लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने, यूपी के सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में योगी सरकार द्वारा दलित, कमजोर वर्ग के उत्पीडऩ होने का आरोप लगाया गया है। सपा ने ज्ञापन में योगी सरकार के विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत करते हुए भाजपा के पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये हैं।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कि सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी के सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को शांति पूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपा है। उन्होने बताया कि समाजवादी पार्टी जल्द ही योगी सरकार के खिलाफ आगे के आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप देगी।
सपा द्वारा जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार कानून- व्यवस्था के मामले में पूरी तरह विफल है। भाजपा की यूपी मे सरकार बनने के बाद अराजकता का दौर शुरू हो गया। दलितों, कमजोर वर्ग का उत्पीडऩ हो रहा है। सांप्रदायिकता का उन्माद चरम पर है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में जो विकास योजनाएं शुरू हुई, उनके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। भेदभाव पूर्ण निर्णय लिये जा रहे हैं।
भाजपा सरकार बनते ही हिंदू युवा वाहिनी, बजरंगदल, भाजयुमो, विश्व हिंदू परिषद जैसी संस्थाओं ने कानून हाथ में लेकर निर्दोषों को उत्पीडित करने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा के विधायक, मंत्री और सांसद अधिकारियों को प्रताडित कर रहे हैं। योगी सरकार का दुष्कर्म, लूट, अपहरण और हत्याओं पर नियंत्रण नहीं है।