समाजवादी सरकार रहेगी तो जनता को लाभ मिलता रहेगा-अखिलेश यादव
October 3, 2016
लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अंतिम फैसला जनता को करना है। समाजवादी सरकार रहेगी तो जनता को लाभ मिलता रहेगा। अखिलेश यादव कैबिनेट की बैठक के बाद लोक भवन मे प्रेस को संबोधित कर रहे थे।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लोक भवन का उद्घाटन आज किया गया क्योंकि नवरात्र से बेहतर दिन कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार रहेगी तो जनता को लाभ मिलता रहेगा। वे बोले कि साढ़े चार साल में सपा ने बहुत काम किया है। आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा है। विरोधियों के पास विकास का मुद्दा नहीं है। जनता ही तय करेगी किसकी सरकार बनेगी। मेट्रो के लिए वे बोले कि वाराणसी और कानपुर में भी जल्द मेट्रो दौड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की सरकार है और इसका नई पीढ़ी को फयदा जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगला बजट भी वही पेश करेंगे। उनकी सरकार ने जनहित के कार्य किए हैं, जनता उन्हें दोबारा सत्ता की चाबी सौपेगी।
बदलाव की बयार को एक कदम और आगे बढ़ाते हुये नए मुख्यमंत्री कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह, आजम खान और राजेंद्र चौधरी मौजूद रहें। सीएम अखिलेश यादव ने विधानभवन रोड पर बने नए कार्यालय (लोक भवन) में कैबिनेट की बैठक भी की।
नए परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधायकों को गाड़ी से उतरकर पैदल जाना पड़ रहा है। सुरक्षा कारणों के चलते मंत्री पारस नाथ यादव के गनर को भी बाहर कर दिया गया। विधानभवन रोड पर नया मुख्यमंत्री कार्यालय 602 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री का नया कार्यालय लोकभवन के नाम से जाना जाएगा। लोकभवन पूरी तरह से हाईटेक है। यहां 1300 लोग एकसाथ बैठकर काम कर सकेंगे। दो-ब्लाक में बने इस सचिवालय में मुख्यमंत्री का दफ्तर बी-ब्लाक में पांचवें तले पर है।