समाजवादी साहित्य से दिया जायेगा, भाजपा के षडयंत्रों का जवाब
July 2, 2016
लखनऊ, अब संघी षडयंत्रों का प्रत्युत्तर समाजवादी साहित्य से दिया जाएगा। समाजवाद तथा सामाजिक सद्भाव के पक्ष में जनमत बनाने और आरएसएस-भाजपा के षडयंत्र का पर्दाफाश करने के लिए समाजवादी चिन्तन सभा पुस्तकों को प्रकाशित कर वितरित करेगी। साथ ही सामाजिक सद्भाव के लिए चिन्तनशील समाजवादी, पुस्तक व संगोष्ठियों की श्रंृखला का आयोजन करेंगे, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।उक्त विचार समाजवादी चिन्तन सभा की बैठक व्यक्त किए गये।बैठक में समृवेत स्वर से साम्प्रदायिकता विराधी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और तय किया गया कि संघी षडयंत्रों का प्रत्युत्तर समाजवादी साहित्य से दिया जाएगा। बैठक का संचालन महासचिव अभय यादव ने किया।
इस पुस्तक में प्राक्कथन सपा प्रभारी शिवपाल सिंह यादव का होगा। इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउन्सिल के सचिव दीपक मिश्र ने निजी अनुभवों के आधार पर बतलाया कि उन्होंने भारत के प्रति अरब मे रह रहे भारतीय मुसलमानों की आंखों में वही सम्मान-भाव जो मारीशस में रह रहे हिन्दुओं की आंखो में है। उन्होने कहा कि रहीम खानसामा, अजीमुल्ला खान से लेकर शहीद अब्दुल हमीद व कलाम तक देशभक्त मुसलमानों की लम्बी परम्परा है, इसे अवमानित करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होने कहा कि भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी, साध्वी प्राची, साक्षी महाराज की विषाक्त वाणी पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहस्यमयी चुप्पी स्वाभाविक संदेह पैदा करती है।