आगरा,स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव ने पहली चुनावी रैली में विश्वास जताया है कि अगली बार समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी किसानों के साथ खड़े है. उन्होंने सरकार के अब तक किए गए कामों और घोषणाओं का जिक्र किया और लोगों से अखिलेश भइया को जिताने का आह्वान किया.
बाह विधानसभा में सपा प्रत्याशी अंशू रानी निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि हर रसोई के लिए हम कूकर देंगे. छात्राओं को मुफ्त साइकिल देंगे. बच्चों के लिए एक किलो घी, दूध पाउडर देंगे. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार आने जा रही है. सरकार जनहित की योजनाएं चला रही है, सरकार से जुड़कर फायदा उठा सकते है.