Breaking News

समाज के एक तबके में समाज में डर व हिंसा के माहौल- कांग्रेस

 

नई दिल्ली, कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक में बराला मामला उठाते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर समाज के एक तबके में डर व हिंसा के माहौल फैलाने का आरोप लगाया है। देश की आजादी की लड़ाई और भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी बैठक को संबोधित किया करते हुए हरियाणा में भाजपा नेता बराला के बेटे द्वारा लड़की से छेड़छाड़ व यूपी के बलिया में एक किशोरी की चाकुओं से गोद कर हत्या हुई।

सपा के एक और एमएलसी ने छोड़ी पार्टी

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

 देश में आजादी के बाद भी समाज के कुछ तबके आज भी डर व हिंसा के माहौल में जी रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस देश की आजादी की लड़ाई के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया थी, उसी देश में आज भय और हिंसा का माहौल बना है।

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

 जहां अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और महिलाएं लगातार डर व हिंसा के माहौल में जी रही हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष बारिश के बीच सीडब्ल्यूसी में भाग लेने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं। उनके अलावा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व अन्य सीनियर नेता मौजूद थे। जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी सेहत ठीक न होने चलते शामिल नहीं हो पाए थे। कहा जाता है कि राहुल वायरल से पीड़ित हैं।

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ