नई दिल्ली, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधि आयोग की प्रश्नावली पर अब तक 40,000 से ज्यादा जवाब आ चुके हैं और जवाबों का आना लगातार जारी है जबकि इसकी समयसीमा पूरी हो चुकी है। आयोग ने गुरुवार को कहा कि जवाब भेजने की समयसीमा बुधवार रात पूरी हो गई है, लेकिन वह इसके बावजूद जवाब स्वीकार करना जारी रखेगा।
विधि आयोग के उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अब तक 40,000 से ज्यादा जवाब प्राप्त हो चुके हैं। एक संक्षिप्त बयान में आयोग ने कहा, समान नागरिक संहिता विधि आयोग की अहम परियोजनाओं में से एक है। आयोग की ओर से प्राप्त किए गए जवाबों को देखा जा रहा है। तारीख के बाद भेजे जाने वाले जवाबों पर भी विचार किया जा सकता है। सात अक्तूबर को आयोग ने समान नागरिक संहिता और तीन तलाक पर लोगों की राय मांगी थी।