समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे जूनियर डॉक्टर, मचा हडकंप

झांसी, उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में कोविड-19 के लिए जिलास्तर पर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री रविवार को जब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज सभागार में मेडिकल प्रशासन और चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे ठीक उसी दौरान जूनियर डॉक्टरों के ज्ञापन लेकर वहां पहुंचने से हडकंप मच गया।

जूनियर डॉक्टर्स (जूडा) अध्यक्ष डॉ हरदीप जोगी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन देने पहुँचे। वह सभागार में प्रवेश कर पाते कि इससे पहले ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और उन्हें ऐसा करने से रोका गया। इससे नाराज जूडा अध्यक्ष की पुलिस से बहस हो गयी। पुलिस ने धक्कामुक्की करते हुए जूडा को सभागार से दूर कर दिया।

बताया गया है कि जूडा अध्यक्ष को कुछ साथियों के साथ नजरबन्द कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button