समुद्र के भीतर हुयी, भारत में पहली शादी

sea woman-927935_960_720तिरूवनंतपुरम,  अनूठे तरीके से एक दूजे का हाथ थामते हुए भारतीय दूल्हे और स्लोवाकिया की उसकी दुल्हन ने आज कोवलम तट के निकट समुद्र के भीतर शादी की । महाराष्ट्र के निकिल पवार और यूनिका पोगरन ने छोटे से समारोह में समुद्र के भीतर अंगूठी और खास तौर से बनाई गई सीपियों की माला पहनाकर शादी रचाई।

घंटे भर का शादी समारोह आज सुबह कोवलम में हुआ । कोवलम का यह तट शादी रचाने वालों के खासा लोकप्रिय हो चला है। विवाह आयोजित करने वाले बांड सफारी कोवलम के प्रबंध भागीदारों में एक जैकसन ने बताया कि समुद्र के भीतर एक छोटा सा मंडप बनाया गया जिसके भीतर युगल खड़े हो सके और रस्में निभा सके। आयोजकों ने दावा किया कि समुद्र के भीतर भारत में यह पहली शादी है।

Related Articles

Back to top button