विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश के पुदीमडका गांव के निकट समुद्र में डूबे छह इंजीनियरिंग विद्यार्थियों में से पांच के शव मिल गए हैं और एक लापता विद्यार्थी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटना उस वक्त हुई, जब अनकापल्ली स्थित डाइट इंजीनियरिंग कॉलेज के 15 विद्यार्थी शुक्रवार को पिकनिक मनाने पुदीमडका बीच पर गए हुए थे, उनमें से कुछ मौज-मस्ती करने समुद्र में चले गए। उसी दौरान विशाल लहर में सात विद्यार्थी बह गए। वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों ने मौके पर एक विद्यार्थी को बचा लिया, लेकिन छह विद्यार्थियों में से पांच के शव पाए गए और एक विद्यार्थी अभी भी लापता है।
नौसेना के दो हेलीकॉप्टर और चार मशीनीकृत नौकाओं से समुद्र में डूबे विद्यार्थियों को ढूंढा गया। मृतकों में पवन सूर्य कुमार, गणेश, जगदीश, रामचंदुई और सतीश हैं और पांच शव का पोस्टमार्टम के लिए अनकापल्ली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।