Breaking News

सरकारी अस्पताल के टॉयलेट फ्लश टैंक में मिला मानव भ्रूण

इटावा,  उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के टॉयलेट के फ्लश टैंक में एक भ्रूण बरामद होने से हड़कंप मच गया है।

सीएचसी में दुर्गंध आने पर जब सफाई कर्मचारियों ने टॉयलेट का फ्लश टैंक खोला तो उसमें मानव भ्रूण पाया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बसरेहर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस ने भ्रूण को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और सीएचसी अधिकारी सीसीटीवी कैमरे में भ्रूण टॉयलेट के फ्लश टैंक में डालने वाले को ढूंढ रही है। अधीक्षक के मुताबिक भ्रूण तीन दिन पुराना और करीब छह माह आयु का लग रहा है।

सीएचसी अधीक्षक विकास सचान ने बताया कि बदबू आने पर सफाई कर्मी को सफाई करने लिए बोला गया था। उसने काफी देर तक ढूंढने के बाद बताया कि टॉयलेट के पानी फ्लश वाले टैंक में कुछ मास का लोथड़ा पड़ा हुआ है। जब मौके पर देखा गया तो यह एक करीब छह माह का भ्रूण था। पुलिस और सीएचसी कर्मी सीसीटीवी देख रहे है। भ्रूण पानी के टैंक में कैसे आया इसका पता लगाया रहा है लेकिन यह भ्रूण हमारे सीएचसी का नही है। क्योंकि एक सप्ताह में 60 डिलीवरी हुई है। सभी नॉर्मल बच्चे जन्मे है।