नैनीताल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से दो करोड़ की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाई हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर है।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रदीप राय के अनुसार अल्मोड़ा के दन्या में इसी साल सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया था। दन्या पुलिस ने आरोपी रितेश पांडे निवासी जेल रोड, हल्द्वानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिये क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद की अगुवाई में एक टीम का गठन किया।
आरोपी पांच महीनों से फरार था और उस पर पुलिस ने 2500 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को गुरुवार को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जांच में जो तथ्य हाथ लगे वह चौंकाने वाले हैं। आरोपी उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, नैनीताल व बागेश्वर में अनेक लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है और दो करोड़ की धोखाधड़ी कर चुका है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार जिलों में 14 मामले दर्ज हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।