सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की बायोमीट्रिक हाजिरी का कोई प्रस्ताव नही -यूपी सरकार

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों की हाजिरी जांचने के लिये बायोमीट्रिक हाजिरी का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

राज्य विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कांग्रेस की अदिति सिंह के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि प्राइमरी अध्यापकों की उपस्थिति जांचने के लिये सरकार के पास कई और तरीके हैं।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 अध्यापक की उपस्थिति फोटोग्राफ के जरिये अथवा मध्यान्ह भोजन में अभिभावकों की संलिप्तता के द्वारा पता लगायी जा सकती है।
चुनाव जीत कर पहली बार विधानसभा की दहलीज लाघंने वाली सुश्री सिंह का सत्र में यह पहला सवाल था जिसका उन्हे प्रतिकूल जवाब मिला। मंत्री ने साफ किया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिये सभी यथासंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

भारतीय जनता पार्टी  के अनुराग सिंह के एक अन्य सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी कालेजों में स्मार्ट क्लास रूम और वर्चुअल क्लास रूम की स्थापना कर रही है।इसके अलावा 138 कालेजों में ई लाइब्रेरी की सुविधा दी गयी है।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

Related Articles

Back to top button