सरकार आंधी पानी में मृतकों के परिवार की सच में मदद करे: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में आंधी, बारिश, तूफान से 50 से ज्यादा लोगों की मौतों पर दुख जताते हुये कहा कि सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं न करें बल्कि पीड़ित परिवारों की सच में मदद करें।

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश के दर्जनों जिलों में आंधी तूफान और बारिश से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए। दर्जनों घर गिरे, लोगों के घर-बार उजड़ गये। मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर समेत कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति हो गयी। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कई दर्जन लोगों की मौत हो गयी।

उन्होने कहा कि सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं न करें। आंधी और तूफान से पीड़ित परिवारों की सच में मदद करें। तेज आंधी तूफान से लखनऊ समेत आसपास के 10-12 जिलों में 17 लोगों की मौत हुई है। कानपुर और पास के जिलों में करीब 22 लोगों की मौत हुई है। फतेहपुर जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह से पश्चिमी यूपी मेरठ में दो बागपत में दो हाथरस, अलीगढ़ में एक-एक और अन्य जिलों में भी मौतें हुई हैं।

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ न्याय किया जाए। भाजपा सरकार झूठी घोषणाए करने में माहिर है। इस सरकार ने जनता से किए गए पिछले वादों को पूरा नहीं किया है। विभिन्न आपदाओं के दौरान इस सरकार ने घोषणाएं तो की लेकिन किसानों और पीड़ितों की जमीन पर मदद नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button