सरकार और विपक्ष की लड़ाई में भारतीय रिजर्व बैंक को घसीटना अनुचित- मोदी

modi pनई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्वायत्तता में दखल के आरोपों पर कहा है कि सरकार और विपक्ष की लड़ाई में आरबीआई को घसीटना अनुचित है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा की बुधवार की कार्यवाही का विडियो ट्वीट कर गुरूवार को विपक्ष को जवाब दिया।

मोदी ने कहा कि सरकार ने आरबीआई के हाथों को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि राजनीतिक हिसाब बराबर करने के लिए संस्थानों की पवित्रता पर सवाल क्यों उठाया जा रहा है। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने मानसिकता को बदल दिया है। लोगों ने तहे दिल से इस मिशन को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में स्वच्छता कवरेज बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button