सरकार कर रही खोखली बातें,पूरे प्रदेश में जंगलराज : स्वामी प्रसाद मौर्य

जौनपुर, एजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा है कि भाजपा सरकार सिर्फ खोखली बातें कर रही है। सरकार के कामकाज से किसान, मजदूर, नौजवान ,व्यापारी , दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक,हर वर्ग परेशान है। पूरे प्रदेश में अत्याचार और जंगलराज का बोलबाला है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जौनपुर जिले में मुंगरा बादशाहपुर के मुहल्ला आजाद नगर में स्थित सभासद रितेश मौर्या के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी है, यह हमला सुरक्षा में बड़ी चूक है।

प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार एक गुंडाराज बन गया है। करणी सेना के नाम पर गुंडे अपराधी बेखौफ हो गए हैं। मुख्यमंत्री के मौजूदगी में आगरा में तलवारें व बंदूकें को लहराकर कानून की धज्जियां उड़ाई है, लेकिन किसी एक के भी खिलाफ छोटी सी भी धारा में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर में सभासद रितेश मौर्या द्वारा प्रतीकात्मक रूप से तलवार से केक काटकर सम्राट अशोक की जयंती मनाने पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा की योगी सरकार में जाति के आधार पर भेद-भाव से कानून व्यवस्था चलाया जा रहे है।आज पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार व भ्रष्टाचार आम हो गई है न्याय मिलना बहुत दूर की बात है, थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होता है।

पूर्व राज्य मंत्री धनपत राम मौर्य विद्रोही ने कहा कि भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 80 करोड़ लोगों को मुक्त राशन देने की बात करते हैं। लेकिन गरीबों के विकास की बात नहीं की जा रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव राम लखन मौर्य तथा संचालन अच्छे लाल मौर्य व रितेश मौर्या ने किया।

इस अवसर पर डॉ राहुल मौर्य, संदीप मौर्य, आनंद मौर्य, सभासद एजाज अहमद, शोएब हाशमी, वीरेंद्र पटेल, संतोष मौर्य, अखिलेश गौतम, सुनील मौर्य, संजय मौर्य, शिवम मौर्य, रणजीत मौर्य, सुनील, अवकाश कुशवाहा, प्रधान लालचंद मौर्या, राहुल, अमन यादव व धनीराम सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button