सरकार कि इस योजना को कांग्रेस ने बताया जुमला….

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने पिछले चार साल के दौरान गंगा में प्रदूषण बढ़ने की खबर को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए  कहा कि 2014 के आम चुनाव में निर्मल और अविरल गंगा के वादे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार का नमामि गंगे कार्यक्रम भी जुमला साबित हुआ है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गंगा की सफाई को लेकर मीडिया में आयीं खबरों पर कहा कि चार साल पहले गंगा की सफाई को लेकर जो लुभावनी बातें की गयी थींए वे सिर्फ जुमला साबित हुई हैं और गंगा पहले की तुलना में ज्यादा मैली हुई है। गंगा सफाई के लिए मोदी सरकार ने जो महत्वकाक्षी नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू किया वह बेअसर रहा है और निर्मल गंगा के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया गया है।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, मां गंगा ने बुलाया है ‘/ थी सिर्फ जुमलों की बात,/ दिया धोखा, किया मां गंगा से विश्वासघात/ न काशी बना ‘क्योटो‘/ अधिक दूषित हुईं गंगा जी, न हुआ उद्धार/ चंद महीनों की बात है, जनता लेगी लोकतांत्रिक प्रतिकार। इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू करने और गंगा सफाई पर 3,867 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद मोदी सरकार के कार्यकाल में यह नदी और अधिक दूषित हुई है। खबर में दावा किया गया है कि सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी से पता चलता है कि गंगा सफाई के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी‘नमामि गंगे’के बावजूद पिछले साढ़े चार साल के दौरान गंगा और मैली हुई है।

Related Articles

Back to top button