सरकार के रवैये के विरोध मे, एक अप्रैल को ट्रकों की देशव्यापी हड़ताल

नयी दिल्ली ,  ट्रक मालिकों के संगठन ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल्स ऑनर्स एसोसिएशन ने थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में 50 प्रतिशत की प्रस्तावित वृद्धि करने का विरोध करते हुए एक अप्रैल को देशव्यापी हडताल की घोषणा की है।
संगठन ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में वृद्धि का विरोध करते हुए भूतल परिवहन राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन से मुलाकात की गयी थी और उन्होंने इस संबंध में भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण से बात करने का आश्वासन दिया था।
बयान के अनुसार लेकिन प्राधिकरण ने बीमा के प्रीमियम में 50 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा कर दी थी जो एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी। इससे साफ जाहिर है कि सरकार को ट्रक मालिकों की चिंताओं से कोई सरोकार नहीं है। संगठन , ने सरकार के रवैये का विराेध करते हुए एक अप्रैल को सभी ट्रक मालिक हडताल पर रहेंगे और कामकाज से दूर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button