नयी दिल्ली, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से अब तक 53,558 करोड़ रुपये जुटाए हैं। चालू वित्त वर्ष में विनिवेश का बजटीय लक्ष्य 80,000 करोड़ रुपये है। पिछले सप्ताह भारत-22 ईटीएफ से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए गए। इसके अलावा सरकार ने एक्सिस बैंक में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) की हिस्सेदारी बेचकर 5,379 करोड़ रुपये जुटाए।
सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिये एक्सिस बैंक में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेचकर 5,300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। वहीं भारत-22 ईटीएफ से सरकार को 10,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की शेयर पुनर्खरीद से 2,647 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। वहीं भेल, एनएचपीसी और कोचीन शिपयार्ड में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को क्रमश: 992 करोड़ रुपये, 398 करोड़ रुपये और 137 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
एनएलसी की शेयर पुनर्खरीद से सरकार को 990 करोड़ रुपये, जबकि नाल्को और केआईओसीएल से क्रमश: 260 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। एचएससीसी के रणनीतिक विनिवेश से सरकार को 285 करोड़ रुपये मिले। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 80,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का लक्ष्य रखा है। अगले वित्त वर्ष के लिए यह लक्ष्य 90,000 करोड़ रुपये है।