नई दिल्ली, सरकार सीरीज के फैन्स के लिए खबर आ रही है कि रामगोपाल वर्मा के अगले प्रोजेक्ट में मनोज बाजपेयी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। इस बात की पुष्टि खुद मनोज ने मुम्बई में हो रहे मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान की। उन्होंने बताया कि सरकार की 3 फिल्म में वे अरविंद केजरीवाल से मिलती-जुलती भूमिका में होंगे। हालांकि उनका ये किरदार छोटा लेकिन काफी महत्वपूर्ण होगा। सत्या, कौन? और रोड जैसी फिल्मों में रामगोपाल के साथ काम कर चुके मनोज ने कहा कि उनका और रामगोपाल वर्मा की दोस्ती बहुत पुरानी है। इसलिए जब उन्होंने उनसे इस रोल के लिए बात की तो उन्होंने तुरंत हां कर दी।
सरकार श्रृंखला की तीसरी कड़ी में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे की भूमिका में होंगे। इसी तरह फिल्म की स्टारकास्ट में इस बार यामी गौतम को भी शामिल किया गया है जो इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा रोहिणी हटंगणे, जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय और भरत दाभोलकर भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। साथ में आपको यह भी बता दें कि बाजपेयी मामी फिल्म फेस्टिवल में इस बार अपनी फिल्म आउच लेकर आये हैं जिसका निर्देशन ए वैडनसडे, स्पेशल 26 और एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से चर्चा बटोर चुके नीरज पांडे ने किया है। इसे 22 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। ये फिल्म ऐसे दो मैरिड वर्कर्स के बीच की कहानी बयां करती है जो अपनी फेमिली प्रॉब्लम्स से परेशान हैं। ऑफिस में ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और एक निर्धारित दिन को एक-दूसरे से शादी करके अपने इस रिश्ते को समाज में खुलकर स्वीकार करने की सोचते हैं।