सरदार पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी

sardar-patelवाराणसी,  देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरूष को याद किया गया। इस क्रम में डीजल रेल इंजन कारखाना में लौहपुरूष को याद कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। डीरेका प्रशासनिक भवन के स्वागत कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल का स्मरण कर भंडार नियंत्रक वी.पी.पाठक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में सुनीत शर्मा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, अर्जुन ताबियार, मुख्य कार्मिक अधिकारी, आर.आर.झा, मुख्य विपणन प्रबंधक, एस.के.जैन, मुख्य सामग्री प्रबंधकध्लोको, आर.बी.यादव, मुख्य इंजीनियर, एम.के.अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके पूर्व प्रातरूकाल बास्केट बॉल कोर्ट से एकता रैली का आयोजन किया गया। अर्जुन ताबियार, मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं संजय कटियार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियरध्संयंत्र ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में डॉ.सुनील कुमार, डॉ.देवेश कुमार, डॉ.मिन्हाज अहमद, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी ने भी हिस्सा लिया। रैली बास्केटबॉल कोर्ट से प्रारम्भ होकर, प्रशासन भवन, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन, इंटर कॉलेज चौराहा, सूर्य सरोवर होते हुए बास्केटबॉल कोर्ट पर पुनरू आकर समाप्त हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button