सराहनीय कार्य के लिए यूपी पुलिस के ये अफसर और कर्मी सम्मानित, डीजीपी ने दिया प्रशंसा चिह्न
June 20, 2018
लखनऊ, सराहनीय कार्य के लिए यूपी पुलिस के अफसरों और कर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित किया और उन्हें प्रशंसा चिह्न दिया। इस महीने सराहनीय कार्य के लिए 37 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने प्रशंसा चिह्न दिया। इसमें एसटीएफ के आरक्षी सुधीर कुमार सिंह को गोल्ड प्रशंसा चिह्न और बाकी 36 को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिये गये।
डीजीपी मुख्यालय में तैनात एडीजी कार्मिक नीरा यादव और एडीजी स्थापना पीयूष आनंद, एडीजी यूपी-100 आदित्य मिश्रा और आशुतोष पांडेय, एडीजी तकनीकी सेवाएं को प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया जाएगा। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय में तैनात एसपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल, वाराणसी जोन के एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी 34वीं वाहिनी के उप सेनानायक समीर सौरभ, लखनऊ एसटीएफ में डीएसपी विनोद सिंह को भी सिल्वर दिया जाएगा।
देवेंद्र सिंह बिजनौर, प्रमोद पवार मथुरा, संतोष कुमार सिंह कानपुर नगर, मुकुल प्रकाश वर्मा और नीरज ओझा लखनऊ (सभी निरीक्षक), संजय कुमार और हम्बीर सिंह मुरादाबाद, संतोष कुमार सिंह चंदौली, राजवीर सिंह मुथरा, भीम शंकर मिश्रा सीतापुर, अखिलेश कुमार द्विवेदी लखनऊ, सत्य कुमार (सभी उपनिरीक्षक) भी सिल्वर की श्रेणी में है।
वहीं, नारायण मिश्रा और उमाशंकर मिश्रा यूपी डायल-100 कुशीनगर, प्रकाश चंद्र मथुरा (सभी हेड कॉन्सटेबल), आशीष मिश्रा प्रतापगढ़, अभिषेक पांडेय जीआरपी मुगलसराय, सतेंद्र कुमार मुरादाबाद, योगेंद्र कुमार मुरादाबाद, सोनवीर मथुरा, विपिन कुमार और विकास कुमार सीतापुर, प्रमोद कुमार और विजेंद नाथ यादव यूपी-100 कुशीनगर, रविन्द्र कुमार, रामअवध यादव और मेवालाल लखनऊ, एवं रमेश चंद्र उपाध्याय एसटीएफ (सभी आरक्षी) को भी सिल्वर दिया जाएगा।