मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र में आज सरिया और गिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली सोन नदी गिर गई, जिससे ट्राली में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने नदी से सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राकेश जाटव सुबह कैलारस से ट्रैक्टर ट्राली में सरिया और गिट्टी भरकर ग्राम ब्रम्हबाजना ले जा रहा था। तभी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी, जिससे सरिया और गिट्टी से दबकर राकेश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने नदी से सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।