सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, सेना ने सरकार को सौंपा
October 6, 2016
नई दिल्ली, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स लगातार उसके उठ रही सबूतों की मांग के बीच केन्द्रीय मंत्री हंसराज अधीर ने बुधवार को कहा नियम के तहत सेना ने सीमापार किए ऑपरेशन के फूटेज सरकार को सौंप दिए गए हैं। अधीर ने कहा कि इस तरह के मुद्दे को सही तरीके से रखने के लिए एक प्रक्रिया है जिसे सरकार और सेना की तरफ से अपनाई गई है। केन्द्रीय मंत्री हंसराज अधीर ने संवाददाताओं से कहा, निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया है। डीजीएमओ ने सर्जिकल स्ट्राइक्स के बारे में बता दिया है। उसमें ना रक्षामंत्री ना ही प्रधानमंत्री और ना ही गृहमंत्री थे। बल्कि, डीजीएमओ के तरफ से मीडिया को बताया गया है। यह सही तरीका था जिसे सेना की तरफ से किया गया। उन्होंने आगे कहा, एक समय था जब लिखित डॉक्यूमेंट्स जमा किए जाते थे। लेकिन, अब समय पूरी तरह से बदल चुका है। अब क्लीप्स दिए जाते है और वह दिया गया।