Breaking News

सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए लोगों को लुभाने, दलितों- पिछड़ों को जोड़ने में जुटी भाजपा

BJPकानपुर, भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कानपुर आने से पहले पूरे शहर को लगभग पांच हजार होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया गया है। इनमें भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की फोटो लगाई गई है। भाजपा सूत्रों की माने तो अमित शाह सभा में मौजूद दलितों के सामने भारतीय सेना के जरिए पाक में की गई कार्रवाई का बखान करेंगे।

भाजपा की धम्म चेतना यात्रा के समापन को लेकर कानपुर का बृजेन्द्र स्वरूप पार्क पूरी तरह से तैयार है। यहां मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा सरकार द्वारा दलितों के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच के सामने 12 हजार कुर्सियों में सिर्फ दलित समाज के लोग ही बैठेंगे। मैदान के आसपास लगी होर्डिंगों में आर्मी के जवान और पीएम मोदी व अमित शाह के अलावा भीमराव अम्बेडकर की फोटो लगाई गई हैं। यही नहीं इन होर्डिंग व बैनरों में सर्जिकल स्ट्राइक को भी दर्शाया गया है। जिनके जरिए यहां आने वाले दलितों को रिझाया जा सके। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष 110 बौद्ध भिक्षुओं को सम्मानित भी करेंगे।

सभा स्थल पर भाजपा कानपुर बुंदेलखण्ड की 52 सीटों से दलित महिलाओं सहित 25 हजार लोगों को लाने की व्यवस्था की गई है। कानपुर-बुंदेलखंड के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सभा में मंच के सामने पड़ी कुर्सियों में सिर्फ दलित, ओबीसी से जुड़े लोग ही बैठेंगे, अन्य कार्यकर्ताओं को दूसरी श्रेणी में बैठाया जाएगा। उन्होंने देश के जवानों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना की और बैनरों में सेना के जवानों को दर्शाये जाने को सही बताया है। कई दशकों तक राम नाम को चुनावी पतवार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी अब राम नाम के साथ अम्बेडकर का भी गुणगान करने से पीछे नहीं है। विधान सभा चुनाव करीब आते ही राम धुन रमाने वाले भाजपा नेता अबकी बार ‘धम्म चेतना यात्रा’ के सहारे अपने गैर परांपरागत वोट दलित व बौद्धों को साधने की तैयारी में जुट गई है।

धम्म चेतना यात्रा समापन कार्यक्रम में गुरूवार को बौद्ध धर्मगुरूओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कार्यक्रम से पूर्व बृजेन्द्र स्वरूप पार्क सभा स्थल पर पहुंचे धर्मगुरूओं ने भाजपा नेताओं के साथ मंच सहित अन्य जानकारियां की। बौद्ध धर्मगुरूओं ने भाजपा की धम्म चेतना यात्रा की सराहना की और कहा इससे समाज में नई चेतना जागृत होने की बात कही। इसके साथ ही भाजपा पदाधिकारी व नेतागण दिनभर एक पैर पर खड़े होकर तैयारियां कराते रहे। यहां पर जिलाध्यक्ष सुरैन्द्र मैथानी, सुनील बजाज, अनीता गुप्ता, विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई, एमएलसी अरूण पाठक, प्रेमलता कटियार, नीलिमा कटियार, कमलावती सिंह, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, नीरज चतुर्वेदी, बृजेश तिवारी, अजय अग्निहोत्री, राकेश सोनकर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *