पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि सर्जिकल हमला अभी हुआ, पहले भी हुआ और आगे भी होगा, इसके लिए सेना के मनोबल को उंचा रखने की जरुरत है।
लालू प्रसाद यादव ने पूर्व विधायक राम एकबाल वरसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने पीरो रवाना होने से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सर्जिकल हमला अभी हुआ, पहले भी हुआ और आगे भी होगा। इसके लिए सेना के मनोबल को उंचा रखना है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि सर्जिकल हमला का सारा श्रेय सेना को जाता है। उन्होंने कहा कि जब-जब हमला हुआ जवानों ने बहादुरी दिखायी है। एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काफी घनिष्टता है और कल उन्होंने दुर्गा पूजा की बधाई कुमार को दी है।