Breaking News

सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ विराट 900 के जादुई आंकड़े के करीब

virat-kohli-batदुबई,  भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में दोहरा शतक जमाने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ 895 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गये हैं। विराट का आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान बना हुआ है। एकमात्र टेस्ट शुरू होने से पहले विराट के 875 रेटिंग अंक थे और हैदराबाद टेस्ट में 204 रन की पारी खेलने का फायदा उन्हें 20 रेटिंग अंकों के रूप में मिला और अब उनके 895 रेटिंग अंक हो गये हैं। वह अब 900 रेटिंग अंकों के जादुई आंकड़े से मात्र पांच कदम दूर रह गये हैं।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में महान ओपनर सुनील गावस्कर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 900 का रेटिंग आंकड़ा छुआ है। गावस्कर के 916 रेटिंग अंक रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन और शतकों के विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 898 रही है और विराट अब सचिन से मात्र तीन अंक दूर हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्टों की सीरीज के पुणे में होने वाले पहले मैच में विराट के पास 900 रेटिंग अंकों के विशिष्ठ क्लब में पहुंचने का सुनहरा मौका रहेगा।

अब तक दुनिया के 30 बल्लेबाज ही 900 रेटिंग अंकों में जगह बना पाए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में मौजूदा नंबर एक और आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के 933 रेटिंग अंक हैं। चार मैचों की आगामी सीरीज में दुनिया के दो शीर्ष बल्लेबाजों स्मिथ और विराट के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। हैदराबाद टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा तीन स्थान के सुधार के साथ टॉप 10 में शामिल हो गये हैं। पुजारा 761 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर आ गये हैं। गेंदबाजी में दोनों शीर्ष स्थान भारत के पास बने हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *