मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर सुपर हीरो का किरदार निभाना नहीं चाहते हैं। सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी है। सलमान की अधिकांश फिल्में एक्शन से भरपूर होती है। हाल ही में जब सलमान को पर्दे पर सुपर हीरो बनने का ऑफर मिला तो उन्होंने अपनी ढ़लती उम्र की वजह से इसे ठुकरा दिया।
बॉलीवुड निर्देशक रोहित धवन काफी समय से एक सुपर हीरो फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है लेकिन उन्हें फिल्म के लीड रोल के लिए अभिनेता ही नहीं मिल रहा है। पहले ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए इंकार कर दिया और अब सलमान खान ने यह कहते हुए फिल्म करने से मना कर दिया कि सुपर हीरो का किरदार निभाने के लिए उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है।
सलमान को लगता है कि इस उम्र में वो सुपर हीरो का किरदार नहीं निभा पाएंगे और न ही किरदार के साथ न्याय ही कर पाएंगे। इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी कि हो सकता है कि सलमान खान राजी हो जाएं क्योंकि उनके दोस्त साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को बना रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।