मुबंई,बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान इन दिनों अपने नए शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अरबाज अपने इस टॉक शो में सेलेब्स से सवाल पूछते हैं। ये सवाल सोशल मीडिया से लिए जाते हैं। कई बार ये सवाल इतने भद्दे और शर्मिंदा कर देने वाले होते हैं कि जिनका जवाब देते समय स्टार्स इमोशनल हो जाते हैं। अरबाज ने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसे-ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिसके बारे में बात करना या जवाब देना आसान नहीं होता है।
अरबाज बताते हैं कि सनी लियोनी के साथ शो की शूटिंग के दौरान एक ऐसा सवाल सामने आया, जिसे सुनकर सनी रो पड़ी थीं। अब मैंने तो वह सवाल बनाया नहीं था। वह सवाल तो पब्लिक डोमेन में है, ऐसे में क्या कर सकते हैं। बहुत सारे और भी सितारे कुछ सवालों से परेशान हो गए थे। मैंने कोशिश की है कि कोई ऐक्टर मेरे सवालों से परेशान न हो। शो के बाद किसी की पर्सनल या प्रफेशनल लाइफ खराब न हो।’
अरबाज कहते हैं, ‘सोशल मीडिया की यह समस्या बहुत बड़ी है, जिसे हम अपने शो के माध्यम से दुनिया के सामने रख रहे हैं। शायद यह शो देखने के बाद लोगों को समझ में आएगा कि जब वह कुछ भी अनाप-शनाप लिखते हैं तब सितारों को कितना बुरा महसूस होता है। हम अपनी जिंदगी में नेम, फेम और प्रतिष्ठा के लिए काम करते हैं और सोशल मीडिया में लोग आपकी प्रतिष्ठा पर गंदे कॉमेंट कर उसे बर्बाद कर देते हैं।