सलमान खान-कैटरीना कैफ ने शूरू की ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग

 salmankatrina_5मुंबई, सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी पांच साल के गैप के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आनेवाली है। ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए 15 मार्च को ये सितारे ऑस्ट्रिया जा रहे हैं, जहां इसके कई सीन फिल्माए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐक्शन सीन के लिए इन सितारों को ट्रेनिंग देंने हॉलिवुड के फेमस ऐक्शन हीरो। दोनों सितारे इस फिल्म की शुरुआत गाने से करेंगे और फिर बर्फ की वादियों में जबरदस्त ऐक्शन होगा।

फिल्म में जहां सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर  की भूमिका में होंगे, वहीं कटरीना पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट जोया की भूमिका में होंगी और इन दोनों को आपस में प्यार हो जाता है। खबर है कि इस फिल्म को और जानदार बनाने के लिए मेकर्स हॉलिवुड के फेमस ऐक्शन हीरो टॉम स्ट्रदर्स को इसमें शामिल करना चाह रहे हैं। जी हां, यह वही हैं तो इंटरनैशनल ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘डार्क नाइट’, ‘डार्क नाइट राइजेज’, ‘एक्स-मैन: फर्स्ट क्लास’ और ‘बैटमैन’ जैसी फिल्मों में अपना पावर पैक परफॉर्मेंस का जलवा दिखा चुके हैं। जरा सोचिए, यदि ऐसा हुआ तो ‘टाइगर जिंदा है’ में ऐक्शन सीन कितना जबरदस्त होगा।

Related Articles

Back to top button