सलमान खान ने कहा,इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं..और ईद पर भी

मुंबई,  सुपरस्टर सलमान खान ने कहा कि वह अगले साल ईद पर जरूर कोई फिल्म लेकर आएंगे। उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ ‘‘इंशा अल्लाह’’ फिल्म के पटरी से उतरने के बाद यह टिप्पणी की।

साल 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली ‘‘इंशा अल्लाह’’ से हटने की घोषणा के बाद सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं..और ईद पर भी।’’

इसके बारे में पूछे जाने पर सलमान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ईद पर निश्चित तौर पर फिल्म रिलीज होगी। पहले फिल्म (दबंग 3) 20 दिसंबर को आएगी फिर ईद पर भी एक फिल्म आएगी।’’

अभिनेता बुधवार रात को 20वें आइफा अवार्ड्स में बोल रहे थे।

सलमान ने कहा कि दो दशकों में भंसाली के साथ आने वाली उनकी पहली फिल्म अब उनके साथ नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘‘इंशा अल्लाह’ अभी नहीं बन रही। इंशा अल्लाह कुछ और बनेगी। यह अभी मेरे साथ नहीं बन रही।’’

इस समारोह में वह अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी सई के साथ आए जो ‘‘दंबग 3’’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

प्रभु देवा के निर्देशन वाली ‘‘दबंग 3’’ 20 दिसंबर को रिलीज होनी है।

Related Articles

Back to top button