Breaking News

सलमान खुर्शीद तीन तलाक मुद्दे पर, अब निभायेंगे अदालत मित्र की भूमिका

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को मुसलमानों में प्रचलित तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह जैसी प्रथाओं की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली अनेक याचिकाओं की सुनवाई में अदालत मित्र के तौर पर सहायता देने को आज मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एसके कौल की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद को इस मामले में लिखित में अपना पक्ष देने को भी मंजूरी दी। कांग्रेस नेता ने अदालत से कहा कि इस मामले में लिखित में अपना पक्ष रखने का समय पहले ही समाप्त हो चुका है और वह इस मामले में कुछ याचिकाएं दाखिल करना चाहते हैं।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 इस पर पीठ ने कहा, हम इसे रिकॉर्ड में रखेंगे। यह कोई मुद्दा नहीं है। पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह जैसी प्रथाओं को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 11 मई से सुनवाई शुरू करेगी।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी