Breaking News

सलमान वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है – सोहेल खान

Salman-sohail-580x3941-580x394-580x394मुंबई,  अभिनेता सोहेल खान का कहना है कि उनके भाई सलमान खान एक कलाकार के रूप में काफी बड़े होते जा रहे हैं। दबंग खान सिनेमा जगत में 25 साल पूरे कर चुके हैं। सोहेल ने कहा, वह काफी बड़े होते जा रहे हैं। एक अभिनेता के तौर पर वह काफी विकसित हुए हैं। बजरंगी भाईजान में लोगों ने उनका काम काफी पसंद किया, वह नैसर्गिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं३वह अब एक वास्तवितक कलाकार, अभिनेता बन गए हैं।

वह वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है और फिल्म के लिए किया जाना चाहिए। सलमान और सोहेल कबीर खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट में एक साथ नजर आएंगे। अभिनेता ने कहा, हर फिल्म की अपनी कहानी होती है। वह (सलमान) किरदार और फिल्म के साथ इंसाफ करेंगे। मुझे उनके साथ काम कर काफी मजा आया। उनके और कबीर में काफी अच्छा तालमेल है। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। वह एक अच्छी फिल्म होगी। ट्यूबलाइट के 25 या 26 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *