नई दिल्ली, सलवान मैराथन के 21वें संस्करण का आयोजन आज राष्ट्रीय राजधानी में होगा। इस साल इस मैराथन में 40 हजार बच्चे हिस्सा लेंगे। आयोजकों के मुताबिक ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके देश के अग्रणी मुक्केबाज शिव थापा, एथलीट खुशबीर कौर और मनप्रीत कौर भी 2500 से अधिक दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से अक्षम स्कूली बच्चों के साथ इस मैराथन में हिस्सा लेंगे। सलवान मैराथन का आयोजन दिल्ली कैंट स्थित आर्मी एक्यूस्ट्रियन सेंटर में किया जाएगा।
शिव थापा, खुशबीर और गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वालीं मनप्रीत एंगलियन मेडल हंट कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। ये तीनों खिलाड़ी 2500 दृष्टिबाधित और 300 विकलांग बच्चों के साथ 4.5 किलोमीटर की रेस में शिरकत कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे। इस रेस में देशभर के 800 से अधिक स्कूलों के कुल 40 हजार से अधिक बच्चे भाग लेंगे। सलवान मैराथन की प्रवक्ता स्मृति दीवान ने कहा, इस बार ग्वालियर, कोलकाता, अहमदाबाद और जयपुर के दृष्टिबाधित और विकलांग बच्चे बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।