ससुर की डांट से क्षुब्ध बहू ने की आत्महत्या

औरैया, उत्तर प्रदेश में औरया जिले के अयाना क्षेत्र में ससुर की टांड से क्षुब्ध बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार आयान क्षेत्र में महारतपुर निवासी रजनीश पाल कल शाम किसी काम से घर निकल गया था और रात को जब वह घर आया तो उसकी पत्नी शीलम का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शीलम की शादी रजनीश के साथ वर्ष 2017 में हुई थी, उसके एक साल का बेटा है।

उन्होंने बताया कि रजनीश ने बताया कि उसकी पत्नी बच्चे को पीट रही थी। उसी बीच ससुर सोवरन सिंह ने शीलम को डांट दिया था। प्रथम दृष्टया ससुर की डांट से क्षुब्ध होकर शीलम ने आत्महत्या की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button