सहकारी समितियों पर सपा का दबदबा,मुलायम सिंह के भाई हुए अध्यक्ष
February 1, 2018
सैफई , यूपी में हुए सहकारी समितियों के चुनाव में योगी सरकार कि लाख कोशिशों के बावजूद भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में जीत दर्ज की है. इन चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अध्यक्ष चुने गये.
सैफई ब्लाक में सात साधन सहकारी समितियों में सपा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. सहकारी समिति सैफई में नरेंद्र विक्रम अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भदौरिया निर्विरोध चुने गए. सहकारी समिति उझियानी पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए.
हैवरा समिति पर नरेश चंद्र यादव प्रधान नरोहली की पत्नी सुधा यादव निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं. चौबेपुर समिति पर कांति यादव पत्नी आदेश वीर सेक्टर प्रभारी सपा निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गनेश फौजी मोहनपुरा चुने गए. पूर्व राज्यमंत्री सुभाष चंद्र यादव के भतीजे सनी यादव कुम्हावर सहकारी समिति से निर्विरोध चुने गए.
हरदोई से संतोष कुमार भटपुरा से अध्यक्ष चुने गए. संतोष शाक्य ब्लाक अध्यक्ष सपा को जिला प्रतिनिधि बनाया गया. पूर्व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एस एस मेमोरियल स्कूल में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को मिठाई खिलाकर बधाई दी.