पुणे, दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने यहां कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम उनके सपनों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि कोहली और उनकी टीम जो कर रही है वह शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का विजय अभियान शानदार है। वे मेरा सपना पूरा कर रहे हैं। गावस्कर अपनी किताब सन्नी डेज के 40 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से बात कर रहे थे।
भारत की तरफ से पारी का आगाज करने वाले गावस्कर ने कहा कि जब वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम में आये तो तब उन्होंने किसी ऐसे बल्लेबाज को देखा जो इस तरह से गेंद को हिट करता था जैसा कभी वह चाहते थे। गावस्कर ने कहा कि मैं हमेशा टेस्ट मैच की पहली गेंद को सीधे छक्के के लिये भेजना चाहता था। मैं केवल एक बार ऐसा कर पाया लेकिन सहवाग ने ऐसा नियमित तौर पर किया। वह बेहतरीन बल्लेबाज था जो साहसिक शाट खेलता था। टी20 प्रारूप की आलोचना के बारे में उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि टी20 ने खेल के लिये कुछ बेहतरीन चीजें की हैं और कई तरह से उसने खेल का महत्व बढ़ाया है।