Breaking News

सहारनपुर के डीएम- एसएसपी के खिलाफ, एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई हो- कांग्रेस

 

नई दिल्ली, कांग्रेस ने सहारनपुर में हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए डीएम और एसएसपी के खिलाफ एससी/एसटी (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।

सहारनपुर की स्थिति संभालने भेजे गये, नये डीएम और एसएसपी

 जातीय दंगे संभाल पाने मे नाकाम रहे, सहारनपुर के डीएम और एसएसपी सस्पेंड

कांग्रेस ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह दलितों को संरक्षण दे, पर सहारनपुर के डीएम और एसपी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही पीड़ित दलितों के पुर्नवास की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सहारनपुर हिंसा, सरकार के पक्षपात का परिणाम, संघर्ष के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता-मायावती 

सहारनपुर-दंगाईयों से घिरे अम्बेदकर महासभा के अध्यक्ष, जानिये कैसे बचे ?

कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के. राजू ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उनके हौसले बुलंद है, क्योंकि उन्हें यकीन है कि प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। एक खास समुदाय की होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बचा लेंगे।

सहारनपुर-अम्बेडकर महासभा अध्यक्ष ने, मायावती की आर्थिक मदद को बताया अपर्याप्त

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की हुई जीत, बीजेपी का पत्ता साफ

के. राजू ने कहा कि प्रदेश सरकार को सभी दोषियों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक्ट के मुताबिक, पुलिस को दो माह के अंदर दोषियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करनी होगी। इसके साथ विशेष अदालत को भी इस तरह के मामलों में 150 दिन में फैसला करना होगा।

सपा सरकार मे आरोप लगाते थे, हर जगह यादव अफसर, अब क्या हो रहा है ?- अखिलेश यादव

लखनऊ मे, एसडीएम ज्योत्सना यादव पर हमला, तीन गिरफ्तार

कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार एससी/एसटी प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज एक्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है। राजू ने कहा कि प्रदेश सरकार को एक्ट को पढ़कर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए।

नेपाल के प्रधानमंत्री, पुष्प कमल दहल प्रचंड का इस्तीफा, जानिये कौन होगा, अगला पीएम ?

 लालू यादव की बेटी और दामाद को, इंकम टैक्स विभाग ने, पूछताछ के लिये बुलाया