सहारनपुर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर नगर के चौक घंटाघर पर ईद के मौके पर सोमवार को मुस्लिम नौजवानों की एक भीड़ ने काफी देर तक हंगामा किया और फिलीस्तीन समर्थक नारेबाजी करते हुये फिलीस्तीन के झण्डे लहराये।
उपद्रवी युवक ईदगाह से ईद नमाज अदा कर लौट रहे थे। घंटाघर चौक पर जब यह हंगामा हुआ तो पुलिस प्रशासन अफसर चौक गये, किसी को भी उनकी इस हरकत का पूर्वानुमान नहीं था। पुलिस ने नगर कोतवाली में सात नामजद और 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सात में से पांच नामजद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आठ बाइकों के नम्बरों की पहचान की है। सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि पुलिस की टीमें युवाओं की तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों में से उजैफ और फरमान का कहना था कि वे लोग अन्य युवकों की देखा देखी में नारे लगा रहे थे इसके लिए उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी। इस घटना के अलावा जिले में ईद का पर्व अमन व शांति एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। ईदगाह पर हजारों मुस्लिमों ने नमाज अदा की, नमाज के बाद सांसद इमरान मसूद, जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवान एवं एडीएम प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।