सहारा ने सेबी को जमा कराए 352 करोड़

sebiनई दिल्ली,  सहारा ने सेबी को 352 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट से सहारा ने पिछली सुनवाई में ये वादा किया था कि वो 16 सितंबर तक अतिरिक्त तीन सौ करोड़ रुपये जमा करा देगा। आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की दो बजे जिस बेंच के सामने सहारा सेबी मामले की सुनवाई लिस्टेड थी उसके एक जज जस्टिस एआर दवे की अनुपलब्धता की वजह से ये मामला आज की सुनवाई के लिए रजिस्ट्री हटा रहा था लेकिन सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस की कोर्ट में इसे मेंशन कर दिया। ऐसी संभावना है कि दोपहर लंच के बाद इस मामले की सुनवाई हो।

Related Articles

Back to top button