साइबर सुरक्षा नीति तैयार कर रही है योगी की सरकार

लखनऊ, देश में साइबर अपराधों की बढ़ती वारदात के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक साइबर सुरक्षा नीति तैयार कर रही है।

प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की अधीनस्थ कम्पनी श्रीट्रॉन इण्डिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी जगमोहन वीरभान ने उद्योग मण्डल ‘एसोचैम‘ द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित साइबर सुरक्षा युवा जागरूकता अभियान की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार एक राज्य-व्यापी साइबर सुरक्षा नीति बना रही है। इस नीति का मसविदा तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ उससे जुड़े अपराधों की संख्या में भी खासा इजाफा हो रहा है। श्रीट्रॉन इण्डिया लिमिटेड ने साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रमों के लिये गुजरात स्थित रक्षा शक्ति यूनीवर्सिटी और ईसीएस इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझीदारी की है।

वीरभान ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग अपने अधीनस्थ कर्मियों तथा उच्च स्तरीय अधिकारियों को साइबर सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिलाने के प्रति बहुत गम्भीर है। माइक्रोसॉफ्ट की सीनियर अटॉर्नी मीनू चंद्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीकी सहायता के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी आईटी उपभोक्ताओं के सामने सबसे बड़ा खतरा है। जहां एक ओर हैकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं तकनीकी सहायता के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी पर नियंत्रण के लिये पुख्ता रणनीति बनाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button