साऊथ फिल्मों के अभिनेता और अन्नाद्रमुक विधायक गिरफ्तार

चेन्नई,  सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के विधायक एस करूनास को हाल में एक जनसभा में कथित रूप से कुछ भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए रविवार को यहां गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि एक प्रसिद्ध अभिनेता और एक छोटे संगठन के संस्थापक के तौर पर भी जाने जाने वाले करूनास को विशेष दस्ते ने उनके घर से सुबह गिरफ्तार किया गया।

हाल में एक जनसभा में करूनास ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुलिस के संबंध में कुछ टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन्होंने कुछ जाति से संबंधित टिप्पणी भी की थी जिसकी विभिन्न तबके ने आलोचना की थी।  अभिनेता 2016 के विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक के टिकट पर रामनाथपुरम जिले में तिरूवदनाई विधानसभा क्षेत्र से चुने गये थे।

Related Articles

Back to top button